Uttarakhand
नदी पर बल्लियों से बने पुल को पार करते वक्त दर्दनाक हादसा, लड़की का पैर फिसला; मौत
उत्तराखंड में सड़कों का यह हाल है कि आप भी चौंक जाएंगे। चमोली जिले में प्राणमति नदी पर अस्थाई रूप से बनाए गए लकड़ी के कच्चे पुल से सोमवार को एक लड़की का पैर फिसल जाने से बह नदी में बह गई। जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचाया और बेहोशी की हालत में थराली अस्पताल पहुंचाया।
जहां पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। थराली के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया सोमवार को रुईसान डुंगरी की रहने वाली 18 वर्षीय रीना पुत्री तारा दत्त देवराड़ी निवासी ग्राम रुईसान डुंगरी थाना थराली की पुल को पार करते समय नदी में गिर गई थी।
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि मृतका रीना सोमवार को अपनी मामी के साथ में अपने घर से घास लेने के लिए जंगल जा रही थी कि प्राणमति नदी पर बने लकड़ी के अस्थाई पुल से पैर फिसल जाने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गई। युवती को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया।
रास्ता टूटने के कारण बल्लियों से नदी पा कर रहे लोग
थराली के प्राणमति नदी पर लकड़ी की दो बल्लियां डालकर ग्रामीण आर-पार जाने को मजबूर हो रखे हैं। इन्हीं बल्लियों से फिसलकर एक युवती की सोमवार को मौत हो गई। युवती के साथ ही उसकी मामी भी नदी में गिरी लेकिन उसे लोगों ने बचा लिया था।
क्षेत्र के ग्रामीण संजय, भूपेंद्र, हरीश का कहना है कि प्राणमति नदी पर लोहे का अस्थायी पुल तो बना है। लेकिन वहां से जाने वाला रास्ता एक साल से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखा है। लोगों ने उस रास्ते से जाना ही बंद कर रखा है। है।
रास्ता टूटने से ग्रामीण वैकल्पिक रूप में बने बल्लियों से बने पुल को पार कर जंगल जाने पर मजबूर हैं। रास्ता ठीक करने के लिए नगर पंचायत से कई बार गुहार की गई।