Uttarakhand

नए साल के जश्न में डूबे रहे नैनीताल/मसूरी, देश-विदेश से आए हजारों पर्यटक, होटल फुल, पर्यटन कारोबार रहा संतोषजनक

Published

on


New Year 2026: नववर्ष 2026 के स्वागत में ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी पूरी तरह जश्न के माहौल में डूबी नजर आई। 31 दिसंबर की रात से लेकर नए साल के पहले दिन तक देश-विदेश से आए हजारों पर्यटकों ने ठंडी हवाओं के बीच उत्साह और उल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया। माल रोड, गनहिल, केम्पटी फॉल और लाइब्रेरी क्षेत्र देर रात तक चहल-पहल से भरे रहे। इस दौरान सैलानियों ने न केवल जश्न मनाया, बल्कि देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं।

New Year 2026: होटल फुल, पर्यटन कारोबार रहा संतोषजनक

इसी बीच नववर्ष के मौके पर मसूरी के होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे लगभग पूरी तरह बुक रहे। हालांकि सोशल मीडिया पर जाम और भीड़ की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद कुछ पर्यटकों ने बुकिंग रद्द की, फिर भी कुल मिलाकर पर्यटन कारोबार संतोषजनक बना रहा। होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने सैलानियों के स्वागत में विशेष पैकेज, लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों की व्यवस्था की, जिसने जश्न को और भी खास बना दिया।

सुरक्षा में दिखी पुलिस की सख्ती

वहीं, नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाए रखने के लिए मसूरी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रही। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज असवाल के नेतृत्व में माल रोड सहित प्रमुख इलाकों में लगातार मार्च पास्ट किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 3 इंस्पेक्टर, 26 सब-इंस्पेक्टर और 60 कांस्टेबल तैनात किए गए थे, जबकि पीएसी की दो बटालियन भी मौके पर मौजूद रहीं। इस दौरान हुड़दंग और खुले में शराब पीने वालों पर सख्त नजर रखी गई और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान व कार्रवाई भी की गई।

प्रशासन की प्राथमिकता: सुरक्षित और यादगार अनुभव

इसके अलावा एसडीएम मसूरी राहुल आनंद और पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पर्यटकों को सुरक्षित, सुगम और यादगार अनुभव देना रही। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सुंदर सजावट, रंगीन बाजार और पहाड़ी व्यंजनों की खुशबू ने मसूरी को नववर्ष के लिए खास बना दिया। ठंडी हवाओं के बीच जगमगाती पहाड़ियां सैलानियों के लिए किसी यादगार तस्वीर से कम नहीं रहीं।

नैनीताल और कॉर्बेट में भी खूब रही धूम

दूसरी ओर सरोवर नगरी नैनीताल और विश्वविख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी नए साल का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। देश-विदेश से आए पर्यटकों ने शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच वर्ष 2026 का स्वागत किया। कॉर्बेट पार्क और आसपास के सरकारी व निजी रिसॉर्ट्स पूरी तरह गुलजार नजर आए। सैलानियों ने जंगल सफारी, वन्यजीवों और प्रकृति की गोद में नए साल का आनंद लिया, वहीं इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक-मुक्त नए साल का संदेश भी दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version