देहरादून, विकासनगर: खबर सेलाकुई से है जहां धूलकोट जंगल में बड़ा सड़क हादस हो गया। डांट काली मंदिर के समीप विकासनगर की तरफ से देहरादून जा रही ये बेकाबू तेज रफ्तार कार जंगल में जा घुसी। दिल्ली नंबर की इस कार में दो लोग सवार थे। दोनों घायलों को निजी वाहन के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद मुख्य मार्ग पर लम्बा जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस अब घटना की जांच में जुट चुकी है। फिलहाल हादसे का कारण तेज रफ्तार और ओवरटेक बताई जा रही है।