Uttarakhand

धारचूला में दर्दनाक हादसा….खाई में गिरी पिकअप, एक घायल, चालक लापता; रेस्क्यू अभियान जारी

Published

on


पिथौरागढ़: सीमांत धारचूला क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तवाघाट से धारचूला की ओर आ रही एक पिकअप वाहन एलागाड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक घायल को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि चालक अब तक लापता है। पुलिस, एसडीआरएफ और एसएसबी की टीमें संयुक्त रूप से लापता युवक की तलाश में जुटी हुई हैं।

150 मीटर गहराई में जा गिरा वाहन

थाना प्रभारी विजेंद्र शाह ने बताया कि दुर्घटना बड़गांव ब्रिज के पास हुई, जहां पहाड़ी से गिरे भारी पत्थर के चलते वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह करीब 150 मीटर गहरी खाई में काली नदी के किनारे जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस बल, एसडीआरएफ और एसएसबी की टीमें मौके पर पहुंचीं और रात में ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

एक घायल, चालक लापता

हादसे में घायल युवक की पहचान रितिक घोष (24 वर्ष), निवासी रेजीनगर, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। वह HCC कंपनी में कार्यरत है और फिलहाल धारचूला के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
वहीं वाहन का चालक अब भी लापता है, जिसकी तलाश के लिए शनिवार सुबह से पुनः सघन खोजबीन शुरू कर दी गई है। रात के समय भारी बारिश और अंधेरे के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं।

लगातार हो रहे हादसे, मौसम बना मुसीबत

जिले में इन दिनों लगातार बारिश के चलते भूस्खलन और चट्टानों के गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुछ दिन पहले घाट-टनकपुर मोटर मार्ग पर बोल्डर गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें सवार 5 लोग सुरक्षित बचा लिए गए थे। मुवानी में एक माह पूर्व हुई जीप दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। देवतपुरचौड़ा गांव में पहाड़ी से गिरे बोल्डर से एक 11 वर्षीय किशोर की जान चली गई थी।

सावधानी जरूरी, स्कूलों में छुट्टी

प्रशासन ने बारिश की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को जिले भर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए मौसम अलर्ट का पालन करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version