पिथौरागढ़:धारचूला तहसील के दारमा वैली स्थित तीजम क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। बादल फटने से तीजम गांव को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बह गया, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है।
ग्रामीणों ने खुद वीडियो बनाकर प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई पैदल पुलों के बहने की सूचना मिल रही है।
प्राकृतिक आपदा के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र में खतरे की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन की टीम रेस्क्यू और सर्वे के लिए मौके की ओर रवाना हो चुकी है। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें।