Uttarakhand
धामी सरकार का बड़ा कदम-फर्जी दस्तावेज़ वालों की अब खैर नहीं!
Government Action: आधार, वोटर, राशन व आयुष्मान कार्ड में गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई,सरकार शुरू कर रही है राज्यव्यापी जांच अभियान।
देहरादून: उत्तराखंड सरकार अब फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों पर सख्त कार्रवाई के मूड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यभर के सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आयुष्मान भारत योजना जैसे दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की अनियमितता या फर्जीवाड़ा को गंभीरता से लिया जाए और इसके खिलाफ सघन सत्यापन अभियान चलाया जाए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ केवल पात्र लोगों को ही मिले, इसके लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी सुविधाएं हड़पने वालों के खिलाफ कानूनन सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सत्यापन अभियान के तहत अब तक देहरादून जिले में 3,332 अपात्र राशन कार्ड, पौड़ी में 961 और बागेश्वर जिले में 5,307 अपात्र राशन कार्डों को निरस्त किया जा चुका है। ये आंकड़े बताते हैं कि किस तरह बड़ी संख्या में अपात्र लोग योजनाओं का लाभ ले रहे थे।
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि यह अभियान पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।
राज्य सरकार का यह कदम भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। प्रशासन की ओर से जनता से भी अपील की गई है कि वे स्वयं आगे आकर यदि किसी गलत दस्तावेज का इस्तेमाल किया है तो उसे सुधार लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।