Uttarakhand

धामी कैबिनेट में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, यहां पढ़ें सभी फैसले

Published

on

 

मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई Dhami Cabinet की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। उपनल कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन का मामले पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के बाद इसे मंत्रिमंडल उपसमिति को सौंप दिया गया है।

धामी कैबिनेट में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  1. 1. वित्त विभाग के अंतर्गत नेचुरल वेट की दर 15% किया गया कम, 20% वेट को काम करते हुए 5% किया गया।

2. कृषि व कृषक कल्याण विभाग के अंतर्गत आपदा से ग्रसित धराली में सेब खरीद की दर की गई तय, रॉयल डिलीशियस सेब की दर 51 रुपए व रेड डिलीशियस से 45 रुपए किए निर्धारित।

3. संस्कृति विभाग के अंतर्गत वृद्ध कलाकारों की पेंशन में की गई वृद्धि, 3000 से बढ़ाकर 6000 रुपए की गई।

4. आवास विभाग के अंतर्गत इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत अब निम्न जोखिम वाले भवनों को एंपेनल्ड आर्किटेक्ट द्वारा किया जाएगा स्वप्रमाणित।

5. औद्योगिक विकास विभाग में व्यापार सुगमता को बढ़ाने के लिए नियमावली में किया गया संशोधन।

6. रेशा विकास परिषद के ढांचे में किया गया परिवर्तन, 13 पदों के स्टाफ को आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाएंगे।

7. वित्त विभाग के तहत सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के वर्क चार्ज कार्मिकों को लिया गया पेंशन के दायरे में।

8. प्रेस क्लब की जमीन को सूचना विभाग में किया जाएगा हस्तांतरित, हस्तांतरित करने के बाद सूचना भवन बनाएगा प्रेस क्लब की बिल्डिंग।

9. समान कार्य समान वेतन के निर्णय को कैबिनेट की उप समिति को दिया गया।

10. चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा में लिए गए दो महत्वपूर्ण निर्णय।

11. अटल आयुष्मान योजना 100 फीसद इंश्योरेंस मोड में चलाने का लिया गया निर्णयऔर गोल्डन।

12. गोल्डन कार्ड योजना हाइब्रिड मोड पर चलेगी, 5 लाख से नीचे इंश्योरेंस 5 लाख से ऊपर ट्रस्ट मोड पर बनी कैबिनेट की सहमति। गोल्डन कार्ड के तहत बकाया 125 करोड़ की धनराशि राज्य सरकार देगी।

13. प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर की उम्र में की गई वृद्धि 50 से बढ़ाकर 62 वर्ष की गई।

14. स्वामी राम कैंसर इंस्टिट्यूट हल्द्वानी में चार पदों की स्वीकृति।

15. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्य करने वाले 277 कर्मचारियों को दिया तोहफा, समान कार्य समान वेतन का मिलेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version