Uttarakhand
धराली-हर्षिल में आपदा के बाद भागीरथी पर बनी झील को खोलने के प्रयास तेज, जिलाधिकारी खुद संभाल रहे मोर्चा

हर्षिल हेलीपैड के पास भागीरथी नदी पर बनी झील को नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से खोलने के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम और सिंचाई विभाग की टीमें लगातार प्रयासरत हैं।
धराली-हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। हर्षिल हेलीपैड के पास भागीरथी नदी पर बनी झील को नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से खोलने के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम और सिंचाई विभाग की टीमें लगातार प्रयासरत हैं।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य 5 अगस्त से धराली-हर्षिल में स्वयं मौजूद रहकर आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता दिलाने के लिए सभी व्यवस्थाओं का सक्रिय निरीक्षण और निर्देशन कर रहे हैं।
हर्षिल हेलीपैड पर बनी झील को मैन्युअल तरीके से पंचर कर नियंत्रित रूप से बहाव देने के कार्य का जिलाधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। आज जिलाधिकारी ने खुद झील को मैन्युअल रूप से खोलने में लगे कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इससे वहां तैनात टीम के बीच अतिरिक्त ऊर्जा और संकल्प का संचार हुआ।
गौरतलब है कि इस झील को बिना किसी अनहोनी के सुरक्षित ढंग से खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं ताकि नीचे की ओर बसे गांवों और आबादी को किसी भी संभावित खतरे से बचाया जा सके।