Uttarakhand
द्वाराहाट में खाई में गिरा मैक्स वाहन, चालक की मौके पर ही मौत
अल्मोड़ा के द्वाराहाट में शनिवार बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
द्वाराहाट में मैक्स वाहन खाई में गिरने से चालक की मौत
द्वाराहाट में एक मैक्स वाहन हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक मैक्स वाहन यूके 01 टीए 1046 द्वाराहाट से नौबाड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वो डूंगारखोला के पास पहुंचा वो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जास गिरा। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
वाहन में चार लोग थे सवार
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने खाई में वाहन गिरने की आवाज सुनी और इसी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। गहरी खाई होने के कारण टीम को रेस्क्यू में दिकक्तों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद तीन घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि वाहन में चार लोग सवार थे। वाहन में सवार सभी लोग एक ही गांव डूंगारखोला, पोस्ट नौबाड़ा, राजस्व क्षेत्र जैतोली, तहसील द्वाराहाट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में वाहन चालक प्रयाग दत्त मिश्रा (50 वर्ष), पुत्र भवानी दत्त मिश्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो वाहन से छिटककर लगभग 150 मीटर नीचे जा गिरे थे। जब तक उन्हें रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया उनकी मौत हो गई थी।
