Uttar Pradesh

दो बहनों को आपस में हुआ प्यार,शादी के लिए घरवालो पर बना रही दबाब ,परिजन परेशान

Published

on

 

उत्तरप्रदेश/फर्रुखाबाद – एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यूपी के फर्रुखाबाद में दो बहनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. अब दोनों शादी करने के लिए अड़ गई हैं. इसे जानकर उनके घर वाले परेशान हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लड़की मौसेरी बहन है.
मोहम्मदाबाद में बुधवार को दो मौसेरी बहनें शादी करने पर अड़ गईं. पुलिस और परिवार के लोग उन्हे समझाने में जुट गए, लेकिन ये दोनों किसी की बात मानने को तैयार नहीं थीं. दो अलग-अलग गांव में रहने वाली यह बहनें पढ़ाई भी कर रही हैं. बुधवार को एक बहन, दूसरी के घर जा पहुंची. उसने यूपी 112 को फोन किया और कहा कि हम दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन हमारे घर वाले तैयार नहीं हैं. उन्होंने पुलिस से कहा कि उन्हें एक-दूसरे से शादी करनी है और घर वाले नहीं मान रहे इसलिए उन्हें पुलिस को फोन करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं मानीं.
जानकारी के बाद चौकी इंचार्ज सुनील सिसोदिया भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों लड़कियों के घर वालों से बात हुईं. इसके बाद दोनों लड़कियों से भी बात की गईं. दोनों बहनों को समझाने का प्रयास हुआ, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं. लड़कियों के घरवालों ने भी लड़कियों को समझाया. यहां तक की पुलिस ने भी पहुंचकर उन्हें समझाया, लेकिन वो शादी करने की जिद पर अड़ी रहीं. बाद में पुलिस परिजनों के साथ दोनों बहनो को कोतवाली ले आई. समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़ी बहनों ने गांव में परिजनों के विरोध पर खूब हंगामा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version