Uttarakhand

देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस छापे में 5 युवक और 8 युवतियाँ गिरफ्तार!

Published

on


Roorkee News: देह व्यापार में लिप्त युवतियां और ग्राहक पकड़े गए आपत्तिजनक हालत में, पुलिस ने मारा छापा जिसमे 5 युवक और 8 युवतियॉँ है पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

रुड़की के मलकपुर चुंगी स्थित होटल श्रीनिवास में देह व्यापार की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 8 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया है। गिरफ्तारों में होटल का मैनेजर भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि इस होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, जिसमें ग्राहकों की मांग पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के बाद नामों का खुलासा किया जाएगा।

शहर के बीचों-बीच चल रहे इस गोरखधंधे को लेकर स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और संभावित रसूखदारों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़े



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version