Uttarakhand
देहरादून में पहली बार खुला नया गेट, यहीं मिलेंगे प्रधानमंत्री आपदा पीड़ितों से l
देहरादून: उत्तराखंड में इस बार जब प्रधानमंत्री आपदा प्रभावितों से मिलने आ रहे हैं, तो सिर्फ मुलाकातें ही नहीं, व्यवस्थाओं में भी एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है। देहरादून एयरपोर्ट से स्टेट गेस्ट हाउस तक जाने के लिए पहली बार एक नया गेट और नया मार्ग खोला गया है, जिससे अब वीवीआईपी आवाजाही और भी सहज हो सकेगी।
अब तक एयरपोर्ट टर्मिनल से होकर, पास बनवाकर और लंबी सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद ही स्टेट गेस्ट हाउस तक पहुँचना संभव होता था। लेकिन अब कोठारी मोहल्ले की ओर से नया मार्ग और गेट बना दिए जाने से एयरपोर्ट की बाउंड्री से बाहर ही आवाजाही हो सकेगी…समय बचेगा, सुरक्षा बनी रहेगी।
आपदा प्रभावितों से मिलेंगे प्रधानमंत्री, पंडाल में हो रही तैयारियां
स्टेट गेस्ट हाउस के पास एक विशाल पंडाल बनाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री आपदा से प्रभावित लोगों और आपदा वीरों से मुलाकात करेंगे। इस भावनात्मक मुलाकात के बाद वह एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ आपदा राहत और पुनर्वास की दिशा पर चर्चा करेंगे।
पंडाल में बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, पानी, छांव और आवाजाही के हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। पूरे परिसर को साफ़-सुथरा और व्यवस्थित करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
पुलिस और प्रशासन की तैयारियां पूरी, पार्किंग भी व्यवस्थित
नए गेट और रास्ते के आसपास पुलिस बल, अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां अपनी तैनाती पूरी कर चुकी हैं। पार्किंग की समस्या को देखते हुए कोठारी मोहल्ले में अलग से जगह चिन्हित की गई है, जहाँ झाड़ियाँ हटाकर साफ-सफाई की गई है। जेसीबी मशीनों के ज़रिए रास्तों को सुगम और सुरक्षित बनाया गया है।
कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि इस बार स्टेट गेस्ट हाउस तक जाने के लिए नए मार्ग और गेट का इस्तेमाल होगा। अब वीवीआईपी मूवमेंट के लिए एयरपोर्ट की पुरानी सुरक्षा प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों और आपदा प्रभावितों के बीच इस यात्रा को लेकर काफी उम्मीद और उत्सुकता है। उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा सिर्फ औपचारिक नहीं होगी, बल्कि उनके लिए राहत और पुनर्निर्माण के ठोस फैसले भी लेकर आएगी।