Uttarakhand
देहरादून में अनधिकृत मोबाइल टावरों के खिलाफ प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख , 30 टावर सील

देहरादून: ज़िला प्रशासन ने शहर में अनधिकृत रूप से लगाए गए मोबाइल टावरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अब तक 30 टावरों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई प्रशासन, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।
ज़िलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि मोबाइल टावरों की स्थापना सिर्फ कंपनियों और उपभोक्ताओं के बीच का निजी मामला नहीं है। इसका प्रभाव पूरे मोहल्ले और शहरी ढांचे पर पड़ता है। कई बार यह टावर बिना रजिस्ट्रेशन के या असुरक्षित भवनों पर लगा दिए जाते हैं, जो न सिर्फ लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं, बल्कि इससे राज्य को राजस्व की भी हानि होती है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो भी मोबाइल टावर बिना तकनीकी मंजूरी, भूमि अनुमति या सुरक्षा मानकों के स्थापित किए गए हैं, उन पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल 30 मोबाइल टावर सील किए जा चुके हैं और यह अभियान अभी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि शहर में सभी मोबाइल टावरों की जांच की जा रही है और जो भी टावर नियमों के विरुद्ध पाए जाएंगे, उन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।