Uttarakhand
देहरादून पुलिस की अनोखी कार्रवाई, अपराधी की ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली ‘बारात’

देहरादून: देहरादून पुलिस ने अपराध के खिलाफ एक सख्त और संदेशभरी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी महेन्द्र सिंह बोरा को ढोल-नगाड़ों के साथ जनपद की सीमा से बाहर तड़ीपार कर दिया। ढोल की थाप और मुनादी के साथ जब अपराधी को बॉर्डर तक ले जाया गया, तो देखने वालों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया।
यह कार्रवाई गुंडा अधिनियम की धारा 3(1) के तहत की गई। आरोपी के खिलाफ चोरी और नकबजनी जैसे कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।
जिला बदर का आदेश
पुलिस की ओर से रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी देहरादून को भेजी गई थी। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए डीएम ने आरोपी को 6 महीने के लिए जिला बदर (तड़ीपार) करने का आदेश दिया। इसके अनुपालन में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने महेन्द्र सिंह बोरा को सोमवार को हरिद्वार बॉर्डर तक ले जाकर जिले से बाहर छोड़ दिया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी की गई, ताकि इलाके में यह स्पष्ट संदेश जाए कि अपराध के खिलाफ पुलिस अब सख्त है।
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
पुलिस ने आरोपी को साफ चेतावनी दी है कि यदि वह 6 महीने की निर्धारित अवधि के भीतर जनपद की सीमा में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
हरिद्वार पुलिस को किया गया सूचित
महेंद्र सिंह बोरा को हरिद्वार भेजे जाने के साथ ही वहां की पुलिस को भी उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि और जिला बदर की स्थिति की जानकारी दी गई है, ताकि निगरानी रखी जा सके।
एसएसपी के निर्देश पर हो रही सख्ती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जिले भर के थानों में आदतन और शातिर अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई तेज़ की गई है। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएं।