Uttarakhand
देहरादून आधी रात बादल फटते ही मच गई तबाही, 15 मिनट और रुकते तो सब मारे जाते l

देहरादून: के मजाडा गांव में एक भयानक आपदा हुई, जब रात करीब एक बजे बादल फटा। पहले तो लोग डर के मारे घरों से बाहर भागे, लेकिन कुछ समय बाद माहौल शांत हुआ। फिर तड़के चार बजे फिर से बादल फटने से घरों की जड़ें हिलने लगीं, और स्थिति और भयावह हो गई।
दीपू और जामा जैसे कई लोग अपनी जान बचाने के लिए परिवारों के साथ सुरक्षित स्थान की ओर भागे। दोनों ने बताया कि अगर वे 15 मिनट और रुकते तो उनका घर पानी में बह जाता। गांव के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए सीटियां बजाकर और टॉर्च जलाकर एक जगह इकट्ठा हो गए, ताकि सभी सुरक्षित रह सकें।
यह घटना गांववालों के लिए एक बड़ा झटका थी, लेकिन उनके आपसी सहयोग ने उन्हें इस मुश्किल घड़ी में राहत दी।