Connect with us

Uttarakhand

देर रात हरिद्वार पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद…

Published

on

देर रात हरिद्वार पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद…


हरिद्वार – हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल, एक तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ़ बुढ्ढाहेड़ी के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी सफेद रंग की एक कार आई। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश गाड़ी से निकलकर जंगल की ओर भागा, जहां पुलिस ने पीछा किया और जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा।

घायल बदमाश की पहचान बिट्टू निवासी ग्राम जटोला दामोदरपुर, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने यहां आया था। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

#HaridwarNews #PoliceEncounter #DrugSmuggling #NashaTaksar #Haridwar #UPCrime #IllegalDrugs #PoliceAction #CrimeNews



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement