Connect with us

Uttarakhand

दूसरे चरण के मतदान की तैयारियाँ पूरी, 505 पोलिंग टीमें रवाना!

Published

on

दूसरे चरण के मतदान की तैयारियाँ पूरी, 505 पोलिंग टीमें रवाना!


Rudrapur: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एवं निर्वाचन प्रेक्षक रोहित मीणा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत मतदान पार्टियों की रवानगी स्थलों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण बीएसबी इंटर कॉलेज जसपुर, नवीन मंडी काशीपुर और एएन झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर में किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि मतदान निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, अतः सभी मतदान कार्मिक आपसी समन्वय और सतर्कता के साथ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी समय से अपने मतदान केंद्र पर पहुँचकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण करें, और हर दो घंटे में मतदान की प्रगति रिपोर्ट सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कंट्रोल रूम को अवश्य भेजें।

जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि कोई भी मतदान अधिकारी किसी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगा तथा अपने निर्धारित मतदान स्थल पर ही प्रवास करेगा। उन्होंने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि मतदान दलों के बूथ पर पहुँचने की सूचना कंट्रोल रूम व आरओ को दें और मतदान दिवस पर अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें।

ब्लॉकवार रवानगी विवरण:

  • जसपुर ब्लॉक:
    आरओ वी.के. जैन के अनुसार, जसपुर से 181 मतदान पार्टियां 40 बसों के माध्यम से रवाना हुईं, जबकि 19 पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।

  • काशीपुर ब्लॉक:
    आरओ ए.के. जॉन ने बताया कि काशीपुर से 141 मतदान पार्टियां 39 बसों से रवाना हुईं, और 15 रिजर्व पार्टियां रखी गई हैं।

  • रुद्रपुर ब्लॉक:
    आरओ डॉ. महेश जोशी ने जानकारी दी कि रुद्रपुर से 183 मतदान पार्टियां 48 बसों से रवाना हुईं, साथ ही 19 रिजर्व टीमें भी तैयार रखी गई हैं।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उप जिलाधिकारी जसपुर चतर सिंह चौहान, काशीपुर अभय प्रताप सिंह, एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पांडेय, एआरओ विश्व विजय देव सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement