Uttarakhand
दून में मोबाइल स्नैचिंग का खुलासा, नशे की लत में युवक ने छीना मोबाइल
देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले 32 वर्षीय आरोपी शायन शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के कब्जे से छिना गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था।
ऐसे सामने आया मामला
02 जुलाई 2025 को मोथरोवाला निवासी आयुष चमोली ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी कि ठाकुर चौक की ओर जाते समय एक स्कूटी सवार युवक उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए टीम ने बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे साथी की तलाश जारी
आरोपी ने बताया कि वारदात में वह अपने एक साथी के साथ शामिल था। पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
बरामद सामान
-
एक OPPO स्मार्टफोन (सिल्क गोल्डन रंग)
-
स्कूटी संख्या UK07 HC 6725
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
-
उ.नि. डालेंद्र चौधरी
-
हे.का. विद्यासागर
-
का. रिंकू कुमार
-
का. विक्रम बंगारी