Uttarakhand

दून पुलिस ने अन्तर्राजीय नकबजनी गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

Published

on


देहरादून/ऋषिकेश – दून पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राजीय नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया, जो ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चार अलग-अलग चोरी की घटनाओं में शामिल थे।

पुलिस ने इन तीन शातिर नकबजनों के पास से चोरी की गई ज्वैलरी, नगदी और अवैध असलाह बरामद किया। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध 32 बोर पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस और दो अवैध चाकू मिले हैं।

गिरोह के सदस्य हलवाई और रंगाई पुताई का काम करते थे। वे काम के दौरान बंद घरों की रेकी करते थे और फिर नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में चोरी, नकबजनी और अन्य संगीन अपराधों के दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं।

#InterstateRobbery #DoonPolice #RishikeshTheft #CriminalGangBusted #UPUKCrime #JewelryTheft #IllegalWeaponsRecovered




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version