Uttarakhand
थाईलैंड ट्रिप के नाम पर लगाया चूना, फ़र्ज़ी टिकेट्स भेज कर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

रामनगर में विदेश ट्रिप के नाम लाखों की धोखाधड़ी
दरअसल, एलआईसी रोड, पैठ पड़ाव रामनगर निवासी हर्षिता जोशी और उनके पति हेमचंद जोशी, जो एक ट्रैवल कंपनी चलाते हैं, उन्होंने कोतवाली रामनगर में एक शिकायत दी है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि वो एक ट्रेवल कम्पनी चलाते हैं और उन्होंने अपने पर्यटकों के लिए 50 लोगों की थाईलैंड की टिकट कुछ लोगों से बुक कराई थी। अक्टूबर 2025 में रामजी अरोड़ा नाम के एक व्यक्ति ने उनकी कंपनी से संपर्क किया और लगभग 50 लोगों को थाईलैंड के फुकेट शहर घुमाने की बात कही।
फ़र्ज़ी टिकट्स की पहचान के बाद दी जान से मरने की धमकी
जिसके बाद इस यात्रा के लिए हवाई टिकट और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कंपनी के संचालकों ने एक अन्य व्यक्ति से संपर्क किया। जिसका नाम केतन चौधरी है और उसने एक ट्रैवल कंपनी से जुड़े होने का दवा किया। केतन ने उन्हें योगेश शर्मा से मिलवाया और भरोसा दिलाया कि 50 लोगों के टिकट उचित दाम पर कन्फर्म करा दिए जाएंगे।
जिसके बाद 13 नवंबर 2025 को योगेश शर्मा ने ई-मेल भेजकर बताया कि सभी 50 टिकट कन्फर्म हो चुकी हैं। इस पर विश्वाश जताते हुए ट्रैवल कंपनी ने उसी दिन टिकेट्स की रकम 11.25 लाख रुपये ट्रैब हंटर नामक कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद 14 नवंबर को व्हाट्सएप के जरिए सभी के हवाई टिकट भेजे गए। जांच करने पर ये टिकेट्स फ़र्ज़ी निकले जिस पर पीड़ित द्वारा विरोध जताने और पैसे वापस मांगने को लेकर पहले ताल मटोल किया गया और बाद में जान से मरने की धमकी दी गई।
कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि
पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले में धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है, आगे कानूनी कार्रवाई की जायेगी।