Connect with us

Uttarakhand

तीर्थयात्री फंसे, 16 घंटे में तय किया कुछ घंटों का सफर l

Published

on

तीर्थयात्री फंसे, 16 घंटे में तय किया कुछ घंटों का सफर l


भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला सहित कई जगहों पर बंद, तीर्थयात्री घंटों से फंसेचमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर भूस्खलन की भेंट चढ़ गया है। शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण पागलनाला, भनेरपाणी, नंदप्रयाग और गौचर के पास कमेड़ा में मलबा आने से हाईवे शनिवार सुबह से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। तीर्थयात्री और स्थानीय लोग घंटों से फंसे हुए हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि प्रशासन ने तेजी से मलबा हटाकर आंशिक रूप से रास्ता खोल दिया है, लेकिन हिल साइड पर अब भी मलबा जमा है, जिससे कभी भी फिर से मार्ग बाधित हो सकता है। ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं।

गुजरात से आए तीर्थयात्रियों ने बताया कि श्रीनगर से पीपलकोटी तक का सफर तय करने में उन्हें करीब 16 घंटे लग गए, जबकि यह दूरी सामान्य स्थिति में महज कुछ घंटों में पूरी की जाती है।

बदरीनाथ हाईवे के कई हिस्से बारिश के कारण बेहद खतरनाक हो गए हैं। गौचर के पास कमेड़ा और सिमली-ग्वालदम-अल्मोड़ा हाईवे के नौली, मिंग गदेरा और काल जाबर जैसे स्थानों पर भी सड़कें बंद पड़ी हैं।

भारी बारिश से पहाड़ियों का लगातार टूटना जारी है और कई जगहों पर मलबे के ढेर जमा हो गए हैं। इसके चलते न सिर्फ बदरीनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है, बल्कि स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही भी ठप हो गई है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी है कि सभी अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए मशीनें और श्रमिक लगाए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement