Uttarakhand
डोईवाला में बंटे चुनाव निशान
डोईवाला (देहरादून): प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। डोईवाला ब्लॉक में दूसरे चरण के तहत आज प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। सुबह से ही प्रत्याशी ब्लॉक कार्यालय में चिह्न लेने पहुंचने लगे, जहां भारी उत्साह देखने को मिला। चिह्न प्राप्त होते ही प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
चुनाव चिह्न नहीं ले पाने वाले प्रत्याशी कल चिह्न प्राप्त कर सकेंगे। इस बार पंचायत चुनाव में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए सकारात्मक संकेत है।
डोईवाला ब्लॉक में लगभग 700 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां 37 ग्राम पंचायतों, 38 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों और 100 से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है। अब देखना होगा कि कौन प्रत्याशी जनता का विश्वास जीतकर विकास की दिशा तय करता है।
यह भी पढ़े …उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहाड़ में पंचायत के अखाड़े में होगी सियासत की परीक्षा