Uttarakhand

डोईवाला पुलिस ने 6 लाख की स्मैक के साथ भाई-बहन गिरफ्तार…

Published

on


देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ के संकल्प को साकार करने के लिए दून पुलिस लगातार कमर कसकर कार्रवाई कर रही है। नशे के खिलाफ जारी इस मुहिम में डोईवाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 6 लाख रुपये की कीमत वाली 21.45 ग्राम स्मैक के साथ भाई-बहन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मंगलौर, हरिद्वार निवासी भाई-बहन के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे स्मैक को मंगलौर से खरीदकर लाए थे और उसे दिहाड़ी मजदूरों, ट्रक चालकों और नशे के आदी व्यक्तियों तक सप्लाई करते थे। पुलिस की सतर्कता से नशे का यह जाल समय रहते ध्वस्त कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत लगातार गश्त और मुखबिरों की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। डोईवाला थाने की इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि का जो विजन रखा गया है, उसे धरातल पर उतारने के लिए पुलिस की यह मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने की यह कार्रवाई पुलिस की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version