देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को सुदूरवर्ती आपदाग्रस्त बटोली गांव का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की। बेहद दुर्गम पगडंडी पार कर अंतिम छोर तक पहुंचकर डीएम ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि “प्रशासन हर हाल में आपके साथ है।”
96 परिवारों को किराया सहायता, हेलीपैड निर्माण की तैयारी
अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त शेरू खाला मार्ग को रातों-रात प्रशासन ने दुरुस्त कराया।
प्रभावित 96 परिवारों को ₹4,000 मासिक किराया सहायता के रूप में कुल ₹3.84 लाख के एडवांस चेक मौके पर वितरित किए गए।
साथ ही 15 दिन में हेलीपैड निर्माण की दिशा में कार्य शुरू करने के निर्देश भी जारी किए गए।
गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष इंतज़ाम
- गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की निगरानी हेतु ANM की तैनाती।
- बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए स्कूल के पास किराये पर घर लेने की सलाह, और तीन माह का खर्च भी प्रशासन द्वारा वहन।
सड़क, पुल, बिजली और पब्लिक सुविधाओं पर जोर
- कोटी-बटोली रोड और थान गांव तक वैकल्पिक सड़क मार्ग के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू।
- झूला पुल निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया।
- ₹3.98 लाख की मरम्मत राशि स्वीकृत की गई।
20 सोलर लाइटों की मंजूरी, तेजी से राहत कार्य
डीएम सविन बंसल ने अपने कोटे से 20 सोलर लाइटों की मंजूरी दी और संबंधित विभागों को त्वरित राहत और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।