Connect with us

Uttarakhand

डीएम सविन के निरीक्षण से अस्पतालों में नई आस, ऋषिकेश में आधुनिक टीकाकरण केंद्र शुरू!

Published

on

डीएम सविन के निरीक्षण से अस्पतालों में नई आस, ऋषिकेश में आधुनिक टीकाकरण केंद्र शुरू!


जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर ऋषिकेश अस्पताल को मिली आधुनिक टीकाकरण कक्ष की सौगात। DM In Action: जिलाधिकारी सविन बंसल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में वह समय-समय पर जनपद के विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहे हैं। उनके निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन की कार्यशैली अब त्वरित संज्ञान और प्रभावी कार्रवाई पर आधारित हो गई है।

माह जून में उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण कक्ष में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई थी और जिला अस्पताल की तर्ज पर एक अत्याधुनिक मॉडल टीकाकरण कक्ष विकसित करने के निर्देश दिए थे। निरीक्षण के अगले ही दिन इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया, जो अब पूर्ण हो चुका है।

नवनिर्मित टीकाकरण कक्ष में बच्चों के अनुकूल साज-सज्जा, एयर कंडीशनिंग, महिलाओं और बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही अलग पंजीकरण काउंटर की सुविधा भी जोड़ी गई है। इसके अतिरिक्त, मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दवा वितरण काउंटरों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

टीकाकरण कक्ष के विस्तारीकरण के अंतर्गत बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई है, जिससे टीकाकरण प्रक्रिया के दौरान वे सहज महसूस करें। जिलाधिकारी सविन बंसल की इस त्वरित कार्यशैली और जनहितकारी दृष्टिकोण ने जनमानस में विश्वास को और सशक्त किया है।

यह भी पढ़े…Uttarakhand: DM की सख्ती से राजस्व महकमे में हड़कंप- बुजुर्ग की फरियाद पर कार्रवाई, सदर कानूनगो निलंबित



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement