Uttarakhand
ट्रैक्टर में सवार थे 14 लोग, 6 के शव बरामद, 2 घायल, 6 अब भी लापताI
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने पछवादून क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। क्षेत्र की कई नदियाँ उफान पर हैं और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे अधिक असर प्रेमनगर और आसपास के इलाकों में देखा जा रहा है, जहाँ चकराता–देहरादून को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।
स्वर्ण नदी बनी मौत की लहर, 14 से अधिक लोग बह गए
सबसे चिंताजनक स्थिति स्वर्ण नदी में देखने को मिली, जहां जलस्तर अचानक इतना बढ़ गया कि 14 से अधिक लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 2 घायल है जिनका उपचार किया जा रहा है बाकि 6 लोगों की तलाश में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।
बिजली के खंभे पर घंटों लटका रहा युवक, चमत्कारिक रेस्क्यू
इस भयावह स्थिति के बीच एक दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया, जब एक युवक नदी के बीच फंसा हुआ बिजली के खंभे से चिपका रहा। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसे हिलना भी मुश्किल हो गया था। एनडीआरएफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सकुशल रेस्क्यू किया और परिजनों को सौंप दिया। मौके पर मौजूद लोगों की आँखें यह मंजर देखकर नम हो गईं।
सड़कें टूटीं, रास्ते बंद, प्रशासन अलर्ट पर
पछवादून क्षेत्र में कई जगहों पर, सड़कों पर पानी बह रहा है, संपर्क मार्ग टूट गए हैं, और कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।
प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है, और लगातार निगरानी की जा रही है।
प्रशासन की अपील: सतर्क रहें, किनारों से दूर रहें
देहरादून जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों को
अपने घरों में सुरक्षित रहने,
जरूरी होने पर ही बाहर निकलने,
और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है।