Uttarakhand
ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में हड़कंप l
देहरादून: राजधानी के दिल में स्थित घंटाघर क्षेत्र में रविवार दोपहर लगभग ढाई बजे अचानक 400 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफार्मर फुंक गया। इस जोरदार धमाके से इलाके के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।
घंटाघर फीडर के हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर में आए इस फाल्ट के कारण दर्शन लाल चौक, चुक्खूवाला, राजपुर रोड, चकराता रोड, गांधी रोड समेत दर्जनों इलाकों में बिजली गुल हो गई। यह समस्या करीब तीन घंटे से अधिक समय तक बनी रही, जिससे न केवल दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी हुई, बल्कि दुकानों का कारोबार भी प्रभावित हुआ।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर अधिक लोड के कारण खराब हुआ है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग और दुकानदार डर के मारे बाहर निकल आए। रविवार की भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं।
ऊर्जा निगम की टीम ने घटना की सूचना मिलते ही फाल्ट ठीक करने के लिए मौके पर पहुंचकर वैकल्पिक व्यवस्था की और देर शाम तक बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदलने और मरम्मत के लिए काम जारी है।
यह घटना शहर के व्यस्ततम इलाकों में बिजली आपूर्ति की निर्भरता और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर के महत्व को उजागर करती है। आगामी दिनों में ऊर्जा निगम की ओर से इससे निपटने के बेहतर इंतजाम किए जाने की उम्मीद है।