Uttarakhand
ट्यूशन जाते वक्त रास्ते में नहाना पड़ा भारी, गधेरे में डूबे दो मासूमों की मौत

थराली (चमोली): उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। पनाई के पास लोडिया गधेरे में नहाते समय पांच बच्चे अचानक डूब गए। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की मदद से तीन बच्चों को तो बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चे घर से ट्यूशन के लिए निकले थे। रास्ते में उन्होंने गधेरे में नहाने का फैसला किया। इस दौरान एक बच्चा पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए चार और बच्चे भी गधेरे में कूद पड़े। मगर तेज बहाव और भंवर में फंसने से दो बच्चों की जान नहीं बच पाई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृत बच्चों की पहचान गौरव गोसाई (निवासी डूंगरी गांव, नारायणबगड़) और दिव्यांशु बिष्ट (निवासी श्रीकोर्ट, गौचर) के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस और प्रशासन की अपील: प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों और गधेरों के आसपास न जाएं, क्योंकि अचानक जल स्तर बढ़ने से इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं।