Uttarakhand

जिलाधिकारी ने ‘नमस्ते योजना’ की समीक्षा बैठक ली, सफाई कर्मियों के पंजीकरण के दिए निर्देश!

Published

on


Bageshwar: जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सेनिटेशन इकोसिस्टम (NAMASTE) योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर ज़ोर देते हुए नगर निकायों को सफाई कर्मचारियों के चिन्हांकन और पंजीकरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह महत्वाकांक्षी योजना शहरी स्वच्छता में लगे सफाई कर्मियों के कल्याण एवं मैनुअल स्कैवेंजिंग की कुप्रथा को समाप्त करने हेतु लागू की गई है। योजना के तहत सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण, प्रशिक्षण, बीमा और सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निकाय जनजागरूकता अभियान चलाएं ताकि आम नागरिक योजना की जानकारी प्राप्त कर सकें। साथ ही, समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे सभी संबंधित विभागों के साथ NAMASTE स्कीम की गाइडलाइन साझा करें

बैठक में समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर, एसीएमओ अनुपमा ह्यांकि, सेवा योजन अधिकारी पी.सी. गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version