Uttarakhand
जितेंद्र आत्महत्या मामले में DM-SSP ने परिजनों से की मुलाकात, मुख्यमंत्री धामी ने फोन पर की बातचीत
पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और SSP लोकेश्वर सिंह ने आज मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर उनको मामले में अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए।