Uttarakhand
जसपुर रेंज में करंट की चपेट में आया नन्हा हाथी, वन विभाग में हड़कंप l
रामनगर: तराई पश्चिमी वन प्रभाग की उत्तरी जसपुर रेंज में करंट लगने से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई। करीब छह साल के इस नर हाथी का शव गुरुवार सुबह गश्त के दौरान वनकर्मियों को खेतों के पास मिला। जांच में सामने आया कि हाथी की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है।
वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम शुरू कराया है। शुरुआती जांच में खेतों के पास झूलती बिजली की तारों या अवैध करंट प्रवाह को हादसे की वजह माना जा रहा है।