Uttarakhand

जम्मू-कश्मीर में टॉप सुरक्षा बैठक के बाद 12 पर्यटक स्थल फिर से खुले l

Published

on




श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा समीक्षा के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 12 पर्यटन स्थलों को 29 सितंबर से दोबारा खोलने का आदेश दिया। इनमें पहलगाम की अरु घाटी, राफ्टिंग पॉइंट यानर, अक्कड़ पार्क, पादशाही पार्क और कश्मीर में कमान पोस्ट शामिल हैं। जम्मू में रामबन का दागन टॉप, कठुआ में धागर, सलाल और रियासी की शिव गुफा खोली गई है।
पहलगाम हमले के बाद 48 स्थल बंद कर दिए गए थे। अब तक कुल 28 स्थल फिर से खोले जा चुके हैं।
पर्यटन क्षेत्र मंदी से जूझ रहा है और पर्यटक संख्या बेहद कम है।
कश्मीर ट्रैवल एजेंट्स और चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस फैसले का स्वागत करते हुए बाकी स्थलों को भी खोलने की मांग की है।
सरकार दिवाली और शरद ऋतु के सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।
उपराज्यपाल ने आतंकवाद और ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात दोहराई और सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version