Uttarakhand

चारधाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों का होगा प्रचार, मुख्यमंत्री धामी ने प्रवास स्थलों की यात्रा शुरू करने के दिए निर्देश।

Published

on

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा की शुरुआत की जाए। इसके साथ ही, इन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटलों में 10 प्रतिशत की छूट दी जाए। अगले सप्ताह, मुख्यमंत्री इन शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने देवभूमि उत्तराखण्ड के रजत उत्सव वर्ष में राज्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं पर तेजी से काम करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

सड़क दुर्घटनाओं और ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लिए की गई योजना

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा नियमावली बनाने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस महानिदेशक को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को एक सशक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही।

मुख्यमंत्री का आगामी जनपद भ्रमण

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल्द ही जनपदों का भ्रमण करेंगे और रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान, मुख्यमंत्री जनसुनवाई करेंगे और विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही, नगर निकायों और सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने एक रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए हैं।

#Uttarakhand #ShwetkalinPravas #WinterTourism #Devbhoomi #PuskarSinghDhami #UttarakhandGovernment #DrugFreeUttarakhand #RoadSafety #PublicWelfare #StateProgress #CleanlinessInUttarakhand #RajatUtsav



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version