Uttarakhand
चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.7 थी तीव्रता
उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली में आज सुबह भूंकप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप के आते ही लोग जान बचाने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर दौड़े। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई।
चमोली में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को 10 :27 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकंप के ये झटके चमोली जिले के अलग-अलग क्षेत्र में महसूस किए गए। जिस से लोगों में डर का माहौल है।
3.7 थी Earthquake की तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से के मुताबिक चमोली जिले में आए भूकंप Earthquake की तीव्रता 3.7 थी। जबकि गहराई 5.00 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र बिंदु गोपेश्वर और जोशीमठ के बीच में कहीं थी। भूकंप के झटके से किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। लेकिन लोगों में डर का माहौल है।
