Uttarakhand
चमोली पद से हटे, युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
देहरादून: पौड़ी जिले में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वायरल वीडियो ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। वीडियो में लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद भाजपा ने तत्काल प्रभाव से युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पद से हटा दिया है।
जैसे ही मामला पार्टी के संज्ञान में आया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने त्वरित निर्णय लेते हुए कहा कि हिमांशु चमोली अब पार्टी पदाधिकारी नहीं हैं। भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और हम सिद्धांतों व नैतिकता से समझौता नहीं करते।
इस बीच भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने भी हिमांशु चमोली को पद से हटाने का आधिकारिक पत्र जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला हिमांशु चमोली का व्यक्तिगत है और कानून अपना काम करेगा।
सरकार भी हरकत में, गिरफ्तारी के आदेश
वीडियो वायरल होते ही प्रदेश सरकार ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ हो गई है।
वायरल वीडियो ने खोले कई राज
आत्महत्या से पहले युवक द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कुछ राजनीतिक चेहरों और अन्य व्यक्तियों पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वीडियो के सामने आने के बाद न सिर्फ आम जनता में आक्रोश है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी उथल-पुथल मची हुई है।