Uttarakhand

चमोली के थराली में बादल फटने की घटना पर सीएम धामी ने जताया दुख, कहा…राहत-बचाव कार्य प्राथमिकता

Published

on


चमोली: चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद पीड़ादायक घटना है, जिसमें एसडीएम आवास, तहसील परिसर और कई घर मलबे की चपेट में आ गए। घटना में एक युवती के मलबे में दबे होने की सूचना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं इस घटना की गहन निगरानी कर रहे हैं और निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल राहत पहुंचाई जाए और स्थिति पर पूरी सतर्कता रखी जाए।

इस बीच जिला प्रशासन ने थराली तहसील क्षेत्र के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

क्षेत्र में अब भी मलबा हटाने का कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version