Uttarakhand

गैरसैंण में आयोजित हुई पहाड़ी स्वाभिमान रैली , कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल को बर्खास्त करने की उठी मांग…..

Published

on





 गैरसैंण : उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा बजट सत्र के दौरान पहाड़ी समुदाय को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से राज्यभर में माहौल गरमा गया है। इस विवादित टिप्पणी को लेकर जन आक्रोश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज इस पूरे मामले के विरोध में गैरसैंण के रामलीला मैदान में एक विशाल पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली में हजारों की संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों से लोग शामिल हुए और इस विवादित बयान को लेकर विरोध जताया। रैली में मौजूद लोगों ने मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल की केबिनेट से बर्खास्तगी की मांग की।

कार्यक्रम के संयोजक और राज्य आंदोलनकारी सुरेश कुमार बिष्ट ने कहा कि यह रैली जनाक्रोश रैली के रूप में आयोजित की गई है, जिसमें प्रदेशभर के सामाजिक संगठनों के साथ ही दिल्ली और अन्य राज्यों से भी लोग समर्थन देने पहुंचे है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहाड़ी समाज को बार-बार अपमानित करने वाले मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल की बर्खास्तगी तक प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहेगा।

इस रैली में पहाड़ी समुदाय ने एकजुट होकर अपनी आवाज उठाई और मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ जमकर विरोध किया। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इस विवादित मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पहाड़ी समाज की गरिमा को सुरक्षित रखा जा सके।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version