Connect with us

Uttarakhand

कैनेडियन कंपनी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर लाखों का माल किया बरामद।

Published

on

कैनेडियन कंपनी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर लाखों का माल किया बरामद।





उधम सिंह नगर/काशीपुर – आईटीआई थाना पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा महज 2 दिनों में किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए माल को भी बरामद कर लिया। यह मामला 19 दिसंबर को तब सामने आया जब महुआखेड़ा स्थित कैनेडियन स्पेशलिटी विनाइल कंपनी के स्टॉक से लाखों रुपये की 3160 राल गायब हो गई। फैक्ट्री के मैनेजर ने इस मामले को लेकर आईटीआई थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से जांच शुरू की और केवल 2 दिनों के भीतर इसका खुलासा कर दिया। आज, एएसपी अभय सिंह और सीओ दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि चोरी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अमित सक्सेना उर्फ पंकज सक्सेना, शारिक, और मनवर सिंह शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर महुआखेड़ा मढ़ैयादेवी स्थित एक बंद बारातघर से 610 फलैक्सी रोल बरामद किए। इनकी कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपये है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह फलैक्सी रोल कैनेडियन कंपनी के स्टॉक से चुराए गए थे। यह काम शनि ठाकुर और जलीश नाम के दो लोगों ने किया था, जो कंपनी के गार्ड थे। आरोपियों ने इन रोल को कम कीमत पर बेचने के लिए जलीश से खरीदा था। आईटीआई पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

#CrimeNews #ITIPolice #ChoriKaKholasa #MurdabadPolice #FlexiRollTheft #IndianPoliceSuccess #CrimeInvestigation #HindiNews





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement