Uttarakhand

केदारनाथ यात्रा में दो यात्रियों की संदिग्ध मौत, एक घायल महिला का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

Published

on


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के दौरान शुक्रवार को दो श्रद्धालुओं की अलग-अलग स्थानों पर अचानक मृत्यु हो जाने से हड़कंप मच गया। जिला आपदा प्रबंधन विभाग और यात्रा प्रबंधन बल (वाईएमएफ) की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों यात्रियों को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहली घटना गौरीकुंड क्षेत्र की है, जहां सुबह करीब चार बजे स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर गौरीकुंड डीडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। वहां बड़े गेट से 100 मीटर ऊपर एक यात्री बेहोशी की हालत में मिला, जिसे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद यात्री की पहचान गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता (66 वर्ष), निवासी श्रीकृष्णा नगर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के रूप में की और उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरी घटना लिनचोली में हुई, जहां सुबह 11 बजे थारो कैंप के पास एक अन्य यात्री अचेत अवस्था में मिला। डीडीआरएफ और वाईएमएफ की संयुक्त टीम ने उसे लिनचोली के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने वाराणसी उम्माहेश्वर वेंकट अवधानी (61 वर्ष), निवासी वेस्ट गोदावरी, आंध्र प्रदेश को मृत घोषित किया।

उधर, केदारनाथ धाम में एक महिला यात्री घायल हो गई, जिसे तत्काल हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रेस्क्यू किया गया, जिससे समय पर इलाज मिल सका। एक अन्य घटना में दर्शन के बाद लौट रहे बुजुर्ग दंपति की मदद आरक्षी विनोद सिंह ने की, जब महिला के पैर में फ्रैक्चर के कारण वह वाहन में नहीं चढ़ पा रही थी।

स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा पर आने वाले 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं और गंभीर रोगियों से स्वास्थ्य जांच कराकर ही यात्रा करने की अपील की है। साथ ही ऐसी स्थिति में यात्रा स्थगित करने की सलाह भी दी गई है, जिससे इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version