Uttarakhand

केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू, श्रद्धालुओं को करनी होगी 22 किमी पैदल चढ़ाई!

Published

on


Kedarnath Yatra 2025: सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु श्रद्धालुओं को अब करनी होगी 22 किमी की पैदल यात्रा।

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा अस्थाई रूप से रुकी हुई थी, जो अब एक बार फिर से श्रद्धालुओं के लिए सुचारु कर दी गई है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच सड़क मार्ग भूस्खलन के चलते बाधित था, जिससे बीते कुछ दिनों से आगे की यात्रा रोकी गई थी। केवल धाम से लौट रहे यात्रियों को ही सुरक्षा बलों की सहायता से वैकल्पिक पैदल मार्ग के माध्यम से सुरक्षित वापस लाया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जानकारी दी कि अब यह मार्ग कुछ हद तक पैदल आवागमन के योग्य हो गया है। ऐसे में सोनप्रयाग से यात्रियों के ग्रुप को गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ धाम की ओर भेजा गया है। हालांकि, सड़क मार्ग पूरी तरह से बहाल नहीं हुआ है, जिस कारण श्रद्धालुओं को अभी भी करीब 22 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होगी, जिसमें करीब 6 किलोमीटर का अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग शामिल है।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि बारिश या मौसम खराब होने की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को अस्थाई तौर पर रोका जा सकता है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें।

संबंधित कार्यदायी संस्था, लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) के स्तर पर मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य लगातार जारी है, जिससे जल्द ही सड़क मार्ग को पूर्ण रूप से बहाल किया जा सके।

प्रशासन की ओर से लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है और यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है ताकि केदारनाथ धाम की यात्रा सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनी रहे।

यह भी पढ़े 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version