Uttarakhand

केदारनाथ धाम में दर्शन करने को पहुंचे मोहन बाबू, 200 करोड़ मेगाबजट की है ‘कन्नप्पा’ फिल्म

Published

on

जाने माने तेलुगू अभिनेता मोहन बाबू अपनी आने वाली महत्वाकांक्षी फिल्म कन्नप्पा के प्रमोशन के लिए सोमवार को देहरादून पहुंचे। भगवान शिव के अनन्य भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित यह फिल्म एक बहुभाषी मेगा बजट फिल्म है।

जिसमें पहली बार अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, आर सरथ कुमार, मुकेश ऋषि, काजल अग्रवाल समेत खुद मोहन बाबू और उनके अभिनेता बेटे विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म में भगवान शिव के रोल में हैं और यही वह फिल्म है जिससे उनकी तेलुगु फिल्म कॅरियर की भी शुरूआत हो रही है।

राजपुर रोड स्थित हयात रिजेंसी में मीडिया से बातचीत करते हुए मोहन बाबू ने इस फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म अगले साल गर्मियों में पेन इंडिया रिलीज की जा रही है। चूंकि यह फिल्म शिव भगवान और उनके अनन्य भक्त कन्नप्पा पर आधारित है।

इसलिए उन्होंने इस फिल्म की सफलता के लिए 12 ज्योर्तिलिंगों के दर्शन का फैसला किया है। इसकी शुरुआत मंगलवार को केदारनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन से हुई है। वहां विशेषज्ञ पूजा और दर्शन के बाद बद्रीनाथ भी जाएंगे।

मोहन बाबू ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा न्यूजीलैंड में फिल्माया गया है। मोहन बाबू के साथ उनके अभिनेता पुत्र विष्णु मांचू और कन्नप्पा के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह भी उनके साथ केदारनाथ, बद्रीनाथ की यात्रा करेंगे।

पहले कन्नप्पा की पूजा फिर शिव की पूजा

आंध्र प्रदेश में तिरुमाला की पहाड़ी पर स्थित तिरुपति बालाजी के मंदिर से महज आधा घंटे की दूरी पर भगवान कन्नप्पा का मंदिर स्थित है। यहां पर शिव और नंदी के सामने ही कन्नप्पा का मंदिर है।

भक्त पहले कन्नप्पा को पूजते हैं फिर शिव की आराधना होती है। कहा जाता है शिव की कठिन साधना के दौरान भक्त कन्नप्पा को शिव ने वरदान दिया कि अब वे उनकी आंख से ही दुनिया देखेंगे।

तेलुगु में पहले भी कन्नप्पा पर फिल्म बन चुकी है। करीब बीस साल के अंतराल के बाद मोहन बाबू ने दुबारा इसी विषय पर फिल्म बनाने का फैसला किया है। उनका मानना है कि ये फिल्म दुनिया को भारत के आध्यात्म को नए स्वरुप में दिखाएगी।

फिल्म की बड़ी लागत तो कमाई भी बंपर रहने की उम्मीद

मोहन बाबू इस फिल्म के निर्माता भी हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का बजट दो सौ करोड़ रुपये है। चूंकि ये एक फंतासी फिल्म है तो बीएफएक्स का भी खूब इस्तेमाल हुआ है। यह फिल्म दर्शकों को एक दिव्य आलौकिक वातावरण में ले जाएगी।

संगीत इस फिल्म की यूएसपी है। जिसे स्टीफन देवसी ने तैयार किया है। फिल्म को 18 अगस्त 2023 को लांच किया गया था और अब इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म का बजट बड़ा है तो कमाई भी बंपर रहने की उम्मीद है।

फिल्म पूरे भारत के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयाली में भी रिलीज किया जाएगा। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि पैन इंडिया जाने से उन्हें अधिक थिएटर और दर्शक मिलेंगे।

उत्तराखंड से है नाता

मोहन बाबू ने बताया कि उत्तराखंड से उनका पुराना नाता है। वह पहले भी उत्तराखंड आ चुके हैं। यहां की खूबसूरती और आध्यात्मिक वातावरण उन्हें आर्कषित करता है। इससे पहले भी वह अनेक बार ऋषिकेश के दयानंद आश्रम आ चुके हैं।

प्राण, अमरीश पुरी पसंद

मोहन बाबू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मुख्यत: विलेन और अन्य बहुआयामी भूमिकाओं के लिए पहचाने जाते हैं। हिंदी फिल्मों में उन्हें प्राण, अमरीश पुरी और अमिताभ बच्चन पसंद हैं। शक्ति कपूर का फेमस आऊ..ललिता.. मोहन बाबू का ऑरिजनल साउंड क्रिएशन है। उनके बेटे विष्णु मांचू भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version