हैलीपैड पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और श्री केदार सभा की ओर से उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। दर्शन उपरांत बीकेटीसी के मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि मंत्री मांझी ने यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत सराहनीय हैं।