नैनीताल: नैनीताल की दरक रही मालरोड़ का निरिक्षण करने 5 दिन बाद कोई बड़ा अधिकारी पहुंचा है…डेंजर स्थिति में पहुंची माँलरोड़ का कमिश्नर कुमाऊँ ने आज निरिक्षण किया है..इस दौरान कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग और सिचाई विभाग को निर्देश दिये हैं कि वो तत्काल काम शुरु करें..कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि सिर्फ 25 मीटर ही नहीं बल्कि 190 मीटर हिस्से में खतरा है जिसको लेकर डीपीआर बनाने के निर्देश दिये हैं…..
निरिक्षण के दौरान कमिश्नर ने कहा कि टीएचडीसी के अधिकारियों से बात हुई है और लोवर मालरोड़ को बनाने का काम जल्द शुरु किया जायेगा जिसके तहत इस पूरे एरिया में पिलर डालकर रोड़ का निर्माण होगा ताकि भविष्य के खतरे को कम किया जा सके। आपको बतादें कि 14 सितंबर को मालरोड़ में धंसाव शुरु हुआ था तो बड़ी दरारें रोड़ में आ गई थी वहीं 2018 में भी 25 मीटर हिस्सा झील में शमा गया था लेकिन ट्रीटमेंट वर्क अब भी शुरु नहीं हो सका है। निरीक्षण में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।