Uttarakhand

किरायेदार के प्यार में पति पर किया जानलेवा वार, सिर पर आए 30 टांके

Published

on





Haridwar : हरिद्वार जिले के कनखल क्षेत्र से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहाँ पर एक महिला ने अपने प्रेमी और अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही पति और बहनोई पर जानलेवा हमला किया। हमले के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पत्नी समेत पांच नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पति घर से बाहर नौकरी पर, पत्नी का किरायेदार के साथ चक्कर

पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में अकोढ़ा कला, लक्सर निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि उसका सगा साला अरविंद कुमार नौकरी के सिलसिले में लंबे समय से घर से बाहर रह रहा था। हाल ही में जब वो घर लौटा तो उसको सूचना मिली कि उसकी पत्नी का किरायेदार रोहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात से पति-पत्नी में लगातार तनाव बना हुआ था।

प्रेमी के साथ मिलकर पति और बहनोई पर जानलेवा हमला

इसी विवाद के संबंध में बातचीत करने के लिए अरविंद ने 22 दिसंबर को अपनी बहन और बहनोई बृजेश को कनखल स्थित अपने आवास पर बुलाया। शाम को करीब 5:45 बजे जब अरविंद ने अपनी पत्नी से उसके कथित संबंधों को लेकर सवाल पूछा तो पत्नी पहले उसे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से बाहर ले गई। आरोप है कि इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद किरायेदार रोहन और उसकी पत्नी समेत कुछ लोगों ने मिलकर अरविंद और बृजेश पर जानलेवा हमला कर दिया। रोहन ने अरविन्द के सर पर सरिए से कई वार किए, जबकि अन्य आरोपियों ने डंडों, ईंट-पत्थरों और लात-घूंसों से दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट की।

घायल के सिर पर आए 30 टांके

हमले के बाद अरविन्द और बृजेश घायल होकर लहूलुहान हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुँचाया। जहां अरविंद के सिर में करीब 30 टांके और ब्रजेश के माथे पर लगभग 12 टांके लगाए गए। अरविंद की हालत गंभीर बताई जा रही है। कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है। साथ ही मामले में सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version