Uttarakhand
काशीपुर की सूर्या रोशनी फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट, एक श्रमिक की मौत, कई गंभीर
काशीपुर (उत्तराखंड): काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में बुधवार दोपहर एक जोरदार विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के बॉयलर में धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दर्जनों कर्मचारी घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में रखे हाइड्रोजन सिलेंडर भी फट गए, जिससे आग और धुएं का गुबार फैल गया। हादसे के बाद कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई।
फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल सभी श्रमिकों को बाहर निकाला और फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया। घायलों को आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुख्य चिकित्सक डॉ. विकास गहलोत ने जानकारी दी कि सभी घायलों का प्राथमिकता से इलाज किया जा रहा है। एक श्रमिक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर जनपद ऊधम सिंह नगर के सीएमओ अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी घायल को इलाज में कमी नहीं होने दी जाएगी और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
इस हादसे ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच कराई जाएगी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कौन-से ज्वलनशील पदार्थों के कारण यह हादसा हुआ और श्रमिकों के झुलसने का कारण क्या था।
फिलहाल प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है।