Uttarakhand
कर्णप्रयाग विधायक ने की गैरसैंण को जिला बनाने की मांग, सीएम धामी से भी मुलाकात।
देहरादून – ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को प्रशासनिक इकाई बनाने को लेकर लंबे अरसे से मांग उठ रही है तो वहीं कर्णप्रयाग से भाजपा विधायक अनिल नौटियाल ने गैरसैंण को जिला बनाने की मांग की है।
भाजपा विधायक अनिल नौटियाल ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात की है कहा कि छोटी प्रशासनिक इकाइयों के गठन से कामकाज में काफी सहूलियत आती हैं जिसका सीधा लाभ स्थानीय जनता को पहुंचता है।
उधर इस मुद्दे को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने गैरसैंण को लेकर कमिश्नरी की बात की थी आखिर कहां गया गैरसैंण कमिश्नरी का लॉलीपॉप।
साथ ही कहा कि बीजेपी ने 6 सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर 6 ईंटें लगाने का भी काम नहीं किया, तो ऐसे में भला भाजपा गैरसेंण को जनपद कैसे बनाएगी, क्योंकि ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बावजूद भी गैरसेंण आज तक सूना है क्योंकि यहां अधिकारी बैठना पसंद नहीं करते तो फिर भला जनपद बनने के बाद यहां अधिकारी कैसे बैठेंगे।