Uttarakhand
कफ सिरफ को लेकर छापेमारी जारी, कई मेडिकल स्टोर के लाइसेंस हुए निरस्त
कफ सिरफ को लेकर छापेमारी जारी
बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड में औषधि विभाग का अभियान लगातार जारी है। सभी जिलों में छापेमारी अभियान को और भी तेज कर दिया गया है। प्रदेशभर में कफ सिरप की गुणवत्ता और उसकी वैधानिकता की जांच के लिए मेडिकल स्टोर्स, होलसेल डिपो, फार्मा इंडस्ट्री और बच्चों के अस्पतालों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं।
कई मेडिकल स्टोर के लाइसेंस हुए निरस्त
प्रदेश के सभी बड़े शहरों में लगातार छापेमारी की जा रही है। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और बागेश्वर में औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक प्रदेशभर से 350 से भी ज्यादा कफ सिरप के सैंपल लिए जा चुके हैं। इस कार्रवाई के दौरान एक दर्जन से भी ज्यादा मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। जबकि कई मेडिकल स्टोर्स को कड़ी चेतावनी दी गई है।
इन कफ सिरप को प्रदेश में किया गया बैन
देश के कई राज्यों में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद से उत्तराखंड में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में रेस्पिफ्रेश टीआर कप सिरप और कोल्ड्रिफ व डेक्सट्रोमेथॉर्फ़न हाइड्रोब्रोमाइड सिरप की बिक्री और उपयोग पर बैन लगा दिया गया है।