Uttarakhand

ओवरटेकिंग के दौरान हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

Published

on





हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे से हड़कंप मच गया है। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार ऋषिकेश के दो युवकों की मौत हो गई।

हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा दो युवकों की मौत

जब दोनों युवक ज्वालापुर से ऋषिकेश जा रहे थे। तभी ऋषिकुल क्षेत्र में हाईवे पर सहगल पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक करते हुए बाइक बेकाबू होकर पहले डिवाइडर से जा टकराई और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचाया। जहाँ अस्पताल में एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे की हालत गम्बभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जिसके बाद उपचार के दौरान दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान

  • भीम यादव पुत्र धर्मवीर यादव
  • राम खिलावन, निवासी शीशमझाड़ी ऋषिकेश

जानकारी के मुतबिक, दोनों बाइक सवार ज्वालापुर से ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले उनकी पल्सर बाइक डिवाइडर से टकराई और फिर नीचे गिरी। जिसके बाद बाइक से गिरने के बाद दोनों युवक पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आ गए।

कनखल थाने, एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरटेक करना सामने आया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version