Uttarakhand

एमडीडीए ने अवैध प्लाटिंग और अनधिकृत निर्माणों पर कसा शिकंजा, दर्जनों प्लॉट ध्वस्त, कई व्यावसायिक निर्माण सील l

Published

on


देहरादून: दून शहर और आसपास अवैध प्लाटिंग और नियमों के खिलाफ चल रहे निर्माणों के विरुद्ध मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने कई इलाकों में पहुंचकर लगभग 80 बीघा से ज्यादा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की और कई व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने साफ किया कि शहर को अव्यवस्थित फैलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अवैध कालोनियों में निवेश न करें, क्योंकि इससे उनका पैसा और भविष्य दोनों खतरे में पड़ सकते हैं।

कार्यवाही में शिमला बाईपास रोड के हिंदूवाला साभावाला में लगभग 40 बीघा की अवैध प्लाटिंग, सेलाकुई शेररपुर क्षेत्र में 10 बीघा, चकराता रोड शंकरपुर में करीब 20 बीघा और धर्मावाला चौक के पास 8 बीघा की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

साथ ही, अद्दूवाला में नरेंद्र चौहान के फार्म हाउस और आठ व्यावसायिक हट्स, धर्मावाला रोड हरबर्टपुर में राकेश अग्रवाल का अवैध निर्माण, चकराता रोड खुशहालपुर में सलमान के व्यावसायिक निर्माण, राजपुर रोड पर सरदार मो. असरफ खान के और संस्कृति लोक कॉलोनी में साकिर के दो अवैध भवन सील किए गए। चांचक चौक बंजारावाला में मोहम्मद साजिश के टिन शेड को भी ध्वस्त किया गया।

कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी समेत पुलिस बल भी मौजूद था, जिससे कार्रवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version