Connect with us

Uttarakhand

एनआईटी उत्तराखंड के छात्रों को मिला शानदार प्लेसमेंट, अमन भट्ट को मिला 17 लाख का पैकेज l

Published

on

एनआईटी उत्तराखंड के छात्रों को मिला शानदार प्लेसमेंट, अमन भट्ट को मिला 17 लाख का पैकेज l




श्रीनगर गढ़वाल: एनआईटी उत्तराखंड ने 2024-25 बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। संस्थान के करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेक्शन (CCPS) की सक्रिय भूमिका और इंडस्ट्री पार्टनरशिप के चलते छात्रों को निजी व सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में आकर्षक अवसर मिले।
इस साल सर्वोच्च पैकेज ₹17 लाख प्रति वर्ष का रहा, जो बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र अमन भट्ट को Optym India से मिला। वहीं औसत पैकेज ₹9 लाख प्रति वर्ष दर्ज किया गया।
पब्लिक सेक्टर में भी सफलता:
  • मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल के छात्रों का चयन MECON Limited में ₹14.87 लाख के पैकेज पर हुआ।
  • CSE और ECE के 5 छात्रों को BEL ने ₹12.5 लाख के पैकेज पर नियुक्त किया।
कोर ब्रांचेस की प्लेसमेंट दर:
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 70%
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – 77.5%
  • कुल छात्रों में से लगभग 60% को कोर सेक्टर में जॉब मिली।
प्रमुख कंपनियां: Samsung R&D, L&T, BEL, MECON, NVIDIA, Capgemini, Infosys, HCL आदि।
प्रो. हरिहरन मुथुसामी (प्लेसमेंट इनचार्ज) ने कहा कि ये परिणाम छात्रों की मेहनत और संस्थान की उद्योग जगत से मजबूत भागीदारी का प्रमाण हैं। आने वाले वर्षों में और बेहतर अवसर लाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement